Telegram Me Message Ko Kaise Schedule Karen

Telegram में massage को कैसे schedule करते है। आज हम इसके बारे में जानने वाले है।




Tips and tricks:- दोस्तो कभी कभार ऐसा होता है जब हम किसी तय समय पर किसी को कोई message भेजना चाहते है खासकर  किसी को जन्मदिन के शुभकामनाएं भेजनी हो या और भी कोई विशेष काम का message भेजना हो लेकिन किसी कारणवस भूल जाते है। तो बड़ा अफसोस होता है और सोचते है कि काश कोई ऐसा फीचर होता जिसमे अपने message को तय समय और तारीख़ पर schedule करने का option होता तो अच्छा होता। तो आपको बताना चाहता हूं कि फिलहाल Whatsapp और Fecebook पर ऐसा फ़ीचर उप्लब्ध नही है। लेकिन Telegram वो प्लेटफॉर्म है जहां आपको Schedule Message का शानदार option मिल रहा है।

आज हम Tips and tricks में Telegram के एक बहुत ही कमाल के फीचर के बारे में जानने वाले है। और ये कमाल का फीचर है Telegram में अपने message को कैसे schedule करें।

दोस्तो जब से कोरोना का प्रकोप बढ़ा है और लॉकडाउन लगा है तब से आम जनजीवन अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। और तभी से ही Telegram का उपयोग भी तेजी से बढ़ा है। और बढ़े भी क्यों ना क्यों कि Telegram है ही कमाल का। अगर Telegram की तुलना Whatsapp से की जाए तो Telegram में Whatsapp की तुलना में बहुत ही ज्यादा फीचर है। आज हम उन्ही फीचर में से एक फीचर Schedule messaging के बारे में जानने वाले है।

Telegram में Message कैसे Schedule करें- दोस्तो इसके लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कर सकते है।

Step - 1 सबसे पहले आप अपने Telegram Application को open करना है।

Step - 2 उसके बाद आप उस व्यक्ति या जिसे भी आप message को Schedule करना चाहते है उसके चैट option को open करें।

Step - 3 उसके बाद आप उस message को टाइप करें जिसे आप schedule करना चाहते है।

Step - 4 उसके बाद Send message के बटन को long press करें कम से कम 2 से 3 सेकंड तक।

Step - 5 उसके बाद आपको message schedule और send without दो option दिखाई देंगे।

Step - 6 उसके बाद आप पहले option schedule message के option पर click करेंगे तो आपको तारीख़ और समय चुनने को कहेगा।

Step - 7 तय समय और तारीख़ चुनने के बाद send के option पर click करेंगे तो आपका message schedule हो जाएगा यानी तय समय पर जिसे आप message भेजना चाहते है उनके पास पहुंच जाएगा और ख़ास बात ये है कि उस समय आपका मोबाइल डाटा बंद भी रहेगा तो कोई समस्या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.